Posts

Showing posts from August, 2016

Yoga, Meaning and Importance

योगा से होगा ? योग !!! योग , सुबह पाँच बजे किसी घर से आती फू फाँ की आवाज़ से ज़्यादा जगह नहीं बना पाया था। परन्तु आज तो फ़ेसबुक की फ़ीड से लेकर प्रधानमंत्री की ट्वीट तक , सब जगह योग ही योग छाया हुआ है। मेरा भी मन किया योग को जानने का कि योग आख़िर होता क्या है , तो एक खोजी वेबसाइट ने तो योग के ऐसे ऐसे मतलब समझाए कि दिमाग ही भन्ना गया। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला बच्चा तीन और तीन छः बोलता है , तो इसे भी तो योग ही कहते हैं जनाब। या फिर मेरे जैसा मात्र दो सौ छः हड्डी वाला सिंगल पसली लड़का , जो चिकन को चम्मच से हटाकर उसकी ग्रेवी को खाता हो (ये भी शुद्ध शाकाहारी की एक क्वालिटी होती है) और अपनी माँ से छिपकर दो सुन्दर कन्याओं के साथ प्रेम संबंध में (सुखी) है , ये भी तो ऊपर वाले का योग है। योग के अपने अपने खेल हैं। प्रधानमंत्री जी की वेबसाइट खोली तो उसमें वो एक जगह आँख बन्द कर बैठे हुए थे और उनके आस-पास काफ़ी सारे लोग आँख बन्द करने की एक्टिंग कर रहे थे (एक्टिंग इसलिये कहूँगा क्योंकि बचपन में प्रार्थना करते समय मैं भी कभी-कभी ये करता था।) ये भी योग है साहब। श्री कृष्ण की गीता में भी...