Posts

Showing posts from January, 2017

Reservation on Caste, Social Justice or Total Injustice

Image
जातिगत आरक्षण, सामाजिक न्याय या पूर्णतया अन्याय जो तुमको हो पसन्द वही बात करेंगे तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे आज़ादी जब छीन लें संविधान की बेड़ियाँ और फिर भी हम चुप बैठें तो अपराध करेंगे       खराब है वह जातिगत आरक्षण जिसने  बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को धूल में मिलाया, साथ ही खराब हैं वे सवाल जो गरीब की भूख में उसकी जाति को ढूँढते हैं।       जब मौत आती है तो आपसे जाति का प्रमाणपत्र माँगती है क्या ? क्या कोई पुल पूछकर ढहता है कि मुझको कौन से इंजीनियर ने बनाया था ? जब विज्ञान, प्रकृति और नियति जातिगत आरक्षण को नहीं मानते तो हम कौन होते हैं जातिगत आरक्षण की बात करने वाले ?       हिन्दुस्तान बहुत बड़ा राष्ट्र है, सबकी बात आसानी से पहुँचाना बहुत असंभव है। अभी तक तो उन लोगों की बात उठाई गई जो जाति एवं धर्म से ऊपर उठकर स्वयं को एक हिन्दुस्तानी मानते हैं।       परन्तु हमारा आज का ये मॉडर्न समाज और हमारे दुनिया के सबसे लविंग पापा, हमारे खिलाफ़ हो जाते हैं जब हमारा...

LIFE

Image
LIFE      What is Life? Is it a puzzle, is it a feeling or a relationship or something else? Or life is any different thing which is not a cup of tea for us, which is not known by us, which cannot come in our mind? Everyone has his own ideology about life and ideology comes with experience. To crack the score of IIT Advance can be the life of mine. To get marry with the girl I want can be the life of mine. To get the job in Google or Microsoft can also be the life of mine. But according to me, these things can be the next goal of my life but it is not the whole part of my life. A great journey which can tell all the feelings of me is Life. According to Vedas, Yam comes to take the soul and goes to Yamlok. I won’t want to go again to earth for life. Life is for one time, there are so many things in life, so many colors of life and I want to feel every color of life. That is life, to enjoy all the things. When we were a kid, we used to know everything about things...

Unifests are organized only for Competition; not for Peace, Development and Talent.

युवा महोत्सव का आयोजन शान्ति, विकास एवं प्रतिभा के लिये  नहीं होता ; सिर्फ़ प्रतिस्पर्धा के लिये होता है। शुरू हुआ एक नया उत्सव, शुरू हुई एक खोज नई मंचों को जीवित करती, प्रतिभाएँ दिखीं हर रोज़ नई पर आओ अब बात करें, जो भटक गए पथ से उनकी जो हार जीत ही जीते हैं, है बेड़ी जिनके जीवन की       भारत के उत्तरी छोर से लेकर दक्षिणी छोर तक के विद्यार्थी आते हैं इस युवा महोत्सव में। प्रतिस्पर्धा का एक बड़ा नामचीन मंच बन चुका है हमारा ये युवा महोत्सव। परन्तु विडंबना इतनी है कि आज ये मंच सिर्फ़ प्रतिस्पर्धा का पर्याय बन चुका है ; शान्ति, विकास एवं प्रतिभा जैसी बातें समाज के मध्य दृष्टिगोचर होती प्रतीत नहीं होतीं।       यदि ये मंच सिर्फ़ और सिर्फ़ प्रतिस्पर्धा के संपोषण के लिये बना है, तो फिर क्या कारण है कि प्रतिस्पर्धा के पश्चात् सैकड़ों प्रतिभाएँ स्वयं को निखारने की बजाय छात्रावास के कमरों में आराम करती हुई दिखाई देती हैं।       यदि कुछ पलों के लिये मान भी लिया जाए कि इन उत्सवों का आयोजन सिर्...