Reservation on Caste, Social Justice or Total Injustice
जातिगत आरक्षण, सामाजिक न्याय या पूर्णतया अन्याय जो तुमको हो पसन्द वही बात करेंगे तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे आज़ादी जब छीन लें संविधान की बेड़ियाँ और फिर भी हम चुप बैठें तो अपराध करेंगे खराब है वह जातिगत आरक्षण जिसने बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को धूल में मिलाया, साथ ही खराब हैं वे सवाल जो गरीब की भूख में उसकी जाति को ढूँढते हैं। जब मौत आती है तो आपसे जाति का प्रमाणपत्र माँगती है क्या ? क्या कोई पुल पूछकर ढहता है कि मुझको कौन से इंजीनियर ने बनाया था ? जब विज्ञान, प्रकृति और नियति जातिगत आरक्षण को नहीं मानते तो हम कौन होते हैं जातिगत आरक्षण की बात करने वाले ? हिन्दुस्तान बहुत बड़ा राष्ट्र है, सबकी बात आसानी से पहुँचाना बहुत असंभव है। अभी तक तो उन लोगों की बात उठाई गई जो जाति एवं धर्म से ऊपर उठकर स्वयं को एक हिन्दुस्तानी मानते हैं। परन्तु हमारा आज का ये मॉडर्न समाज और हमारे दुनिया के सबसे लविंग पापा, हमारे खिलाफ़ हो जाते हैं जब हमारा...