Meaning Of Independence
आँखों में हो लाख सुख़न तो कहना सुब्ह-ए-आज़ादी साँसों में हो नई अगन तो कहना सुब्ह-ए-आज़ादी जब ख़ून तेरा न्यौछावर तो कहना सुब्ह-ए-आज़ादी जब कौम में सभी बराबर हों तो कहना सुब्ह-ए-आज़ादी पन्द्रह अगस्त का सूरज अपने साथ ढेर सारी ऊर्जा , जज़्बा , देशप्रेम और उल्लास लेकर आता है। घरों से निकलते हुए नेताजी , बापू और भगत सिंह की पोशाक में निकलते हुए छोटे बच्चे अपनी तोतली आवाज़ में भारत माता की जय , वन्दे मातरम् के नारे लगाते ह...