Posts

तस्वीरें बोलती नहीं...

तस्वीरें बोलती नहीं, पर समेट लेती हैं सब अल्फ़ाज़ को, सब याद को, उस सफ़र को, जिसमें, हर बार होता हूँ थोड़ा सा मैं... और...थोड़ी सी ज़िन्दगी। ~मंगलम् भारत

मेरा पहला सोलो ट्रैवल

Image
2019 बीत गया... एक सुखद सपने की तरह। किसी बड़े आदमी ने कहा है कि साल तब तक नहीं बीतता, जब तक पुरानी यादें साथ रहती हैं। अगर ये बात है तो मैं अभी भी 2019 में ही जी रहा हूँ। और कुछ यादें तो 2020 में भी साथ रहेंगी... जैसे मेरा पहला सोलो ट्रैवल। श्रेयः आलोक कुमार सिंह एक बेपरवाह यात्री होना ही सोलो ट्रैवलर की पहचान है। दुनिया के सब सामाजिक मानकों की धज्जियाँ उड़ाते हुए घूमता है सोलो ट्रैवलर। किसी लम्हे में वो 'Into The Wild' का दुनिया की लफंडरबाजी से ऊब चुका हीरो होता है, तो किसी लम्हे में बहुत समझदार यायावर। उसके अपने मानक होते हैं। यही मानक उसे हर मंज़िल फतह करने का हौसला देते हैं, जो दूसरों के लिए पहाड़ से कठिन होते हैं। अगर 2020 को यादगार बनाना है तो एक सोलो ट्रिप आप भी ट्राय करो। सबसे पहले बोलने वाला आज चुप है... तो कहानी शुरू होती है मेरे एक मित्र अतिन सर की शादी से। शादी भी जीवन का पड़ाव है। समय रहते उसे भी पूरा हो जाना चाहिए। मैंने शादी को बहुत नितान्त व्यवस्था की तरह से देखा है जहाँ दो लोग एक दूसरे की निजी ज़िन्दगी में घुसकर शुभ विवाह का उदाहरण पेश करते हैं। शारीरिक ज़र...

Major advancements that happened in the AI/ML industry in past two decades

Image
            Suppose you’re in Chennai and going for an interview. Your Google Duplex booked a cab at 11:15 AM. A Self driving cab came to your hotel and dropped you at 11:45 AM at your interview building. Your interview started at 12:00 AM and you came out at 1:00 PM. At 1:15 PM you were taking snacks, and then ABP news sent you a notification “Dear Manglam, here are the news for today. Typically replies within a second.” pic courtesy: internet             It may seem a dream 30 years ago but it has become a reality now. A basic thought which totally changed the paradigm of developing smart computers. In recent 30 years, the field of Artificial Intelligence has emerged at a certain level that it is expected that 70% of enterprise will implement AI in next 12 months. But it is not happened in a day. There is a long story behind the development of AI. Now, we will d...