Fascinating Video goes viral on Social Media....

Everyone should watch this video. How Sahir Ludhianvi explains the problems of India through his song. Voice of Mohd. Rafi and Asha Bhosle is also fascinating. Great acting by Sunil Dutt and children. 

हमने सुना था एक है भारत
सब मुल्कों से नेक है भारत
लेकिन जब नज़दीक से देखा
सोंच समझ कर  ठीक से देखा
हमने नक्शे और ही पाए
बदले हुए सब दौर ही पाए
एक से एक की बात  जुदा  है
धर्म जुदा है ज़ात जुदा है
आपने जो कुछ हमको पढ़ाया
हमको कहीं भी नज़र न आया
-जो कुछ मैंने तुमको पढ़ाया
उसमें कुछ भी झूठ नहीं
भाषा से भाषा न मिले तो
इसका मतलब फूट नहीं
इक डाली पर रहकर जैसे
फूल जुदा है पात जुदा
बुरा नहीं गर हो हीं वतन में
धर्म जुदा और ज़ात जुदा
अपने वतन में......

-वो है जब कुरआन का कहना
जो है वेद पुराण का कहना
फिर ये शोर शराबा क्यूं है
इतना ख़ून खराबा क्यूं है
अपने वतन में.........
-सदियों तक इस देश में बच्चों रही हुकूमत गैरों की
अभी तलक हम सबके मुंह पर धूल है उनके पैरों की
लड़वाओ और राज करो ये उन लोगों की हिम्मत थी
उन लोगों की चाल में आना हम लोगों की ज़िल्लत थी
ये जो बैर है इक दूजे से ये जो फूट और रंजिश है
ये उन्हीं विदेशी आकाओं की सोंची समझी बख्शिश है
-कुछ इंसान ब्राह्मण क्यूं हैं
कुछ इंसान हरिजन क्यूं हैं
एक की इतनी इज़्ज़त क्यूं है
एक की इतनी ज़िल्लत क्यूं है
-धन और ज्ञान को ताकत वालों ने अपनी जागीर कहा
मेहनत और गुलामी को कमज़ोरों की तकदीर कहा
इंसानों का ये बंटवारा वहशत और जहालत है
जो बंटवारे की शिक्षा दे वो धर्म नहीं है लानत है
जनम से कोई नीच नहीं है जनम से कोई महान नहीं
करम से बढ़कर किसी मनुष की कोई भी पहचान नहीं
-अब तो देश में आज़ादी है
अब क्यूं जनता फरियादी है
कब जाएगा दौर पुराना
कब आएगा नया ज़माना
-सदियों की भूख और बेकारी क्या इक दिन में जाएगी

इस उजड़े गुलशन पर रंगत आते आते आएगी
साहिर लुधियानवी

Popular Posts during last month

Bunked the IIMC final exams but won the heart of the nation. Neelesh Misra journey from Storyteller to the Founder of a rural newspaper Gaon Connection.

खुला ख़त, आपकी (ज़ीरो बटे सन्नाटा) इण्टरनेट स्पीड के नाम

10 रुपए की आरटीआई से रामनाथ गोयनका अवॉर्ड तक- नीलेश मिसरा इंटरव्यू- भाग 1