खुला ख़त, आपकी (ज़ीरो बटे सन्नाटा) इण्टरनेट स्पीड के नाम
खुला ख़ त , आपकी ( ज़ीरो बटे सन्नाटा ) इण्टरनेट स्पीड के नाम नमस्कार !!! खुला ख़त पिछले कुछ समय से ट्रेंड पर चल रहा है। मुख्यतः ये ख़त किसी (गैर) ज़िम्मेदार संस्था को उससे त्रस्त एक अस्तित्त्वहीन(मान लो) मानुस के बीच संवाद स्थापित करने का साधन होता है, जिसको (गैर) ज़िम्मेदार संस्था को छोड़कर बाकी सब पढ़ लेते हैं। आज अपनी ज़िन्दगी से त्रस्त होकर मैंने भी एक खुला ख़त लिखने की कोशिश की है। प्रतिक्रिया दें। ...