ख़बरें 18 जनवरी 2022
जामिया ज़ोन में आपका स्वागत है, मैं हूँ आपके साथ मंगलम् भारत।
शाम के बज रहे हैं साढ़े नौ और आपके लिए हाज़िर हैं ख़बरें 18 जनवरी की।
आज के दिन देश भर में कोरोना के 2 लाख 38 हज़ार नए मामले दर्ज किए गए जिसमें 8 हज़ार 891 मामले ओमिक्रोन के हैं।
आम आदमी पार्टी की ओर से भगवंत मान होंगे पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार। 'जनता चुनेगी अपना सीएम' के तहत मान को मिले 93 फ़ीसदी वोट।
बात करें उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तो रीता बहुगुणा जोशी ने आज एक आश्चर्यजनक घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे को बीजेपी से विधानसभा का टिकट मिल जाता है, तो वह अपने सांसद पद से इस्तीफ़ा दे देंगी। रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी 44 साल के हैं और उनके लखनऊ कैंट से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना है।
जैसे-जैसे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, ठीक वैसे ही बड़े राजनेताओं और उनके परिवार के लोगों के घर में छापे पड़ने की भी ख़बरें भी आ रही हैं। आज के दिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा। यह छापा अवैध भूमि खनन से जुड़ा बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक़ पंजाब में कुल 19 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है।
विश्व आर्थिक मंच पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर छाया रहा। दरअसल वाक़या कुछ यूँ रहा कि अपना भाषण बोलते समय प्रधानमंत्री के टेलीप्रॉम्पटर में कोई दिक्कत आ गई जिसके कारण प्रधानमंत्री मोदी को बीच में कुछ असावधानी हुई। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने इस पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है कि इतना झूठ तो टेलीप्रॉम्पटर भी नहीं झेल पाया। आज यह वीडियो देर शाम तक सोशल मीडिया पर छाया रहा। कुछ लोगों की मानें तो प्रधानमंत्री को उनके ही दल की ओर से पूछने के लिए कहा गया था कि दूसरे पक्ष को उनके भाषण का अनुवाद ठीक प्रकार से सुनाई दे रहा है या नहीं। बहरहाल, मामला कुछ भी हो, प्रधानमंत्री का यह भाषण सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है।
आज की ख़बरें यहीं तक, मुझे इजाज़त दीजिए, धन्यवाद।