ख़बरें 17 जनवरी, 2022

 

जामिया ज़ोन में आपका स्वागत है, मैं हूँ आपके साथ मंगलम् भारत।

शाम के बज रहे हैं साढ़े नौ और आपके लिए हाज़िर हैं ख़बरें 17 जनवरी की।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरविंद केजरीवाल कल सोमवार को करेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा। आम आदमी पार्टी ने इस बार पंजाब में सीएम उम्मीदवार के लिए नया तरीक़ा अपनाया है, जिसमें उम्मीदवारों को जनता मोबाइल से एसएमएस कर अपना पसंदीदा उम्मीदवार चुनेगी। पार्टी के पंजाब के एमएलए हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि अब तक पार्टी को पंजाब सीएम उम्मीदवार के लिए 15 लाख से ज़्यादा मत मिले हैं। पंजाब में 117 सीटों के लिए आगामी 14 फ़रवरी को मत डाले जाएँगे।

उत्तराखण्ड में मंत्री पद पर रहे हरक सिंह रावत को उन्हीं की अपनी पार्टी बीजेपी ने 6 सालों के लिए निलंबित कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ कुछ सूत्रों के अनुसार रावत अपने परिवार के कुछ लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने का दबाव डाल रहे थे और अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस के भी संपर्क में थे।

वहीं बात करें कोरोना की, तो कोरोना वैक्सीन को आए आज पूरा एक साल हो चुका है। अब तक देश में 157.20 करोड़ कोविड की वैक्सीन लग चुकी हैं। बीते दिन देश में कोरोना 2 लाख 58 हज़ार 89 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें 8 हज़ार 209 मामले ओमिक्रोन के हैं। बीते दिन देश में कोरोना से 385 लोगों की जान गई है। अच्छी बात ये है कि कोरोना के मामले उतनी तेज़ी से नहीं बढ़ रहे हैं, जितने की आशंका जताई जा रही थी।

अखिलेश यादव ने लखनऊ की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पत्रकारों से अजीबोगरीब बात कह दी। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर की जिस सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं, उसी सीट पर भाजपा से वर्तमान एमएलए डॉ0 राधामोहन अग्रवाल को ही सपा से टिकट देने की बात कह दी। अखिलेश यादव ने एक पुराना क़िस्सा भी सुनाया और कहा कि राधामोहन अग्रवाल का सम्मान करते हैं, अगर वो चाहें, तो सपा अभी उनको गोरखपुर की सीट से चुनाव लड़ने का टिकट दे देगी।

भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दो दिनों में शीत लहर आने की संभावना है। यह लहर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आ सकती है।

वहीं रुख़ करें खेल की ख़बरों का, आने वाले फ़्रेंच ओपन में नोवाक जोकोविच के खेलने पर तलवारें लटकने लगी हैं। कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण 21वें ग्रैण्ड् स्लैम के ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक को खेलने का मौक़ा नहीं मिला। वीज़ा के संबंध में उन्होंने कोर्ट में अर्ज़ी भी दी, लेकिन केस हारने के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया देश भी छोड़ दिया।

Popular Posts during last month

Bunked the IIMC final exams but won the heart of the nation. Neelesh Misra journey from Storyteller to the Founder of a rural newspaper Gaon Connection.

खुला ख़त, आपकी (ज़ीरो बटे सन्नाटा) इण्टरनेट स्पीड के नाम

10 रुपए की आरटीआई से रामनाथ गोयनका अवॉर्ड तक- नीलेश मिसरा इंटरव्यू- भाग 1