ख़बरें 25 जनवरी, 2022

 तारीख़ 25 जनवरी, दिन मंगलवार, आप सभी श्रोताओं को मंगलम् भारत का नमस्कार!

रात के बज रहे हैं साढ़े नौ और समय हो चला है आज की ख़बरें जानने का।


कल यानि कि 26 जनवरी को देश 73वें गणतंत्र दिवस का पर्व मनाएगा। इस अवसर की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि भारत आने वाले भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 21वीं सदी जलवायु परिवर्तन की सदी है और भारत इस दौड़ में वैश्विक पटल पर सबसे आगे है। भारत जल्द ही अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ मनाने वाला है, और इसे मनाने के लिए वह आज़ादी का अमृत महोत्सव नाम से कार्यक्रम कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः एक शख़्स है, मैं उसके पास हर कुछ दिन में मिलने चला जाता हूँ...

आपको बता दें कि 26 जनवरी के गणतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पद्म पुरस्कार भी दिए जाते हैं। इस साल उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और भूतपूर्व सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत को पद्म विभूषण पुरस्कार से प्रदान किए जाएँगे। वहीं, भारत बायोटेक के कृष्ण ऐला और सुचित्रा ऐला एवं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के साइरस पूनावाला को पद्म भूषण पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा। ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को पद्म श्री पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा।

वहीं बात करें कोरोना वायरस की, तो बीते दिन कोरोना के 2 लाख 55 हज़ार से अधिक मामले सामने आए, जो पिछले दिनों की तुलना में कम हैं। बीते 24 घंटों में 614 लोगों की मौत हुई। अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 22 लाख 36 हज़ार 842 हो गई है। 

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और झारखण्ड छत्तीसगढ़ के प्रभारी RPN Singh ने पार्टी छोड़ी और भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया। कुर्मी जाति से संबंध रखने वाले नेता आरपीएन सिंह ने कहा, कि कांग्रेस अब वह पार्टी नहीं रह गई जैसा कि पहले हुआ करती थी, और न ही अब वैसी सोच रह गई है। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिंह को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

वहीं रुख़ करें बाज़ार की ख़बरों का, तो लगातार पाँच दिन से नीचे गिर रहा बाज़ार आज कुछ ठीक रहा। सेंसेक्स 366 अंक चढ़कर 57 हज़ार 858 अंक पर बन्द हुआ, वहीं निफ़्टी 128 अंक उठकर 17 हज़ार 278 पर बन्द हुआ। मारुति सुज़ुकी, एक्सिस बैंक, इंडसलैंड बैंक और UPL को फ़ायदा हुआ, वहीं विप्रो, बजाज फ़िनसर्व, टाइटन, इन्फोसिस और टेक महिन्द्रा के शेयरों को आज भी घाटा मिला। IT सेक्टर को छोड़ बाक़ी पूरा शेयर बाज़ार फ़ायदे के साथ बन्द हुआ। बीते सोमवार को आई कम्पनियों की तीसरे क्वार्टर की रिपोर्ट के कारण शेयर आज कुछ बाज़ार हरा भरा दिखाई दिया। आपको बता दें कि कल यानि गणतंत्र दिवस के मौक़े पर शेयर बाज़ार बन्द रहेंगे। 1 फ़रवरी में आने वाले बजट को लेकर भी शेयर बाज़ार पर हम नज़र बनाए हुए हैं और हर दिन इसकी एक रिपोर्ट आपके सामने पेश कर रहे हैं। 

हबल टेलीस्कोप की साथी वेब स्पेस टेलेस्कोप अपने अन्तिम चरण को पूरा कर अपनी कक्षा में पहुँच गई है। एरियान 5 रॉकेट की मदद से भेजा गया यह टेलेस्कोप बीते साल 25 दिसम्बर को पृथ्वी से छोड़ा गया था। यह आने वाली गर्मियों से आपको हाइ रिज़ॉल्यूशन की इन्फ़्रारेड तस्वीरें भेजेगा, जिसमें आप 13.5 बिलियन साल पुरानी तस्वीरें भी देख सकते हैं, जब आकाशगंगा का जन्म हो रहा होगा।

आज की ख़बरें थीं यहीं तक, आगे की ख़बरों के लिए जुड़ें रहें हमारे साथ। धन्यवाद।

Popular Posts during last month

Bunked the IIMC final exams but won the heart of the nation. Neelesh Misra journey from Storyteller to the Founder of a rural newspaper Gaon Connection.

खुला ख़त, आपकी (ज़ीरो बटे सन्नाटा) इण्टरनेट स्पीड के नाम

10 रुपए की आरटीआई से रामनाथ गोयनका अवॉर्ड तक- नीलेश मिसरा इंटरव्यू- भाग 1